महिला से बलात्कार के आरोप में युवक को जेल भेज दिया गया। लेकिन जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए थे। यह पूरा मामला राजधानी दिल्ली के तिहाड़ के जेल नंबर 2 का बताया जा रहा है। जहां एक युवक को महिला से बलात्कार के आरोप में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। लेकिन अब जब महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है तो जेल में हड़कंप मच गया है।
इसी जेल में कई वीआईपी और खूंखार कैदी बंद हैं. जेल नम्बर 2 में बाहुबली शहाबुद्दीन और अंडरवर्ल्ड का डॉन छोटा राजन भी कैद है. हालांकि रेप पीड़िता महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आनन-फानन में जेल प्रबंधन ने आरोपी का भी कोरोना टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बांकी है.
हालांकि डीजी तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है पीड़ित महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से आरोपी को आइसोलेट कर दिया गया है. आरोपी के साथ रह रहे दो अन्य साथी कैदियों को भी अलग कर दिया गया है.
Input – ABP