वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से कोई भी देश नहीं बच पाया, कोरोना के पूरे विश्व में 78 लाख केस है जिनमें 4 लाख 32 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका को कोरोना ने सर्वाधिक प्रभावित किया वहाँ पर लगभग 22, लाख केस हैं जिनमें 1 लाख 18 हज़ार लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े। लगभग 50 लाख की आबादी वाला देश न्यूज़ीलैंड जहाँ पर 1156 कोरोना केस पाए गए जिनमे 1132 ठीक हुए तथा 32 लोगों की जान गयी। इसी बीच वह विश्व का पहला ऐसा देश था जिसने यह दावा किया की न्यूज़ीलैंड कोरोना मुक्त है, सोशल मीडिया पर यह ख़बर आग की तरह फैल गई और न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रपति “जैसिंडा केट लॉरेल अर्डरन” की जमकर वाहवाही होने लगी।
लेकिन हाल ही में आयी ख़बरों से यह पता चला की न्यूज़ीलैंड में कोरोना संक्रमण के दो संदिग्ध पाए गए हैं, संदिग्ध ब्रिटेन से लौटे हैं। न्यूज़ीलैंड की राष्ट्रपति जैसिंडा केट लॉरेल अर्डरन ने यह अनुमान पहले ही लगा लिया था कि भविष्य में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं क्योंकि सभी प्रतिबंध हटने के बाद अन्य देशों से लोग अपने वतन न्यूज़ीलैण्ड लौटेंगे।