तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद को दिल्ली के ज़ाकिर नगर स्थित अबू बकर मस्जिद में नमाज़ अदा करते देखा गया। सूत्रों से ख़बर है कि वह अपने साथ 20 अन्य व्यक्तियों को लेकर मस्जिद पहुँचे, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी मौजूद था। नमाज़ का सिलसिला तक़रीबन 20-25 मिनट तक चला और उनके मस्जिद का विडियो चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तबलीगी जमात वाक्य के बाद मौलाना साद ने ख़ुद को क्वारंटीन कर लिया, लगभग दो महीने के क्वारंटीन के बाद मौलाना साद को पहली बार अबु बकर मस्जिद में देखा गया। मौलाना साद की मुश्किलात अभी ख़त्म नहीं हुई है, लॉकडाउन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम कराने पर मौलाना साद पर एफ़आइआर दर्ज की गई। तबलीगी जमात पर भारत में कोरोना महामारी फैलाने का संगीन आरोप दर्ज है। उन्हें पुलिस प्रशासन की तरफ़ से क्लीन चिट नहीं दी गई, मौलाना साद पर अपनी कोरोना रिपोर्ट पुलिस को ना सौंपने का आरोप है। इसी कारण मौलाना साद की प्रत्येक हरकत पर पुलिस प्रशासन की नज़र है।