पटना: अभी अभी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है । पटना में जनाधिकार पार्टी के पप्पु यादव के काफिले को रोक दिया गया है। दरअसल पप्पू यादव और उनके हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कृषि बिल के ख़िलाफ़ राजभवन मार्च करने जा रहे थे ।
बताया जा रहा है, कि पटना बाईपास पटना गया मार्ग पर उनके काफ़िले को रोक दिया गया है । देखते ही देखते पटना बाईपास छावनी मे तब्दील हो चुकी है ।जन अधिकार पार्टी के द्वारा काले कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन मार्च (किसान न्याय मार्च) निकला गाय था।
उन्होंने कहा की इस किसान विरोधी सरकार को हम बता देना चाहते हैं कि लाठी-गोली से डरने वाले नहीं है। किसानों के जायज मांग के खिलाफ हमरा आंदोलन जारी रहेगा। यह वही पुलिस प्रशासन है, जिनका अपराधियों के सामने कोई जोर नहीं चलता है। राजीव कुमार रंजन समेत अन्य साथियों एवं सुजीत कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, शशि कुमार, अरविंद प्रताप (सभी साउंड सिस्टम वाले) को तानाशाही सरकार के इशारे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी हम घोर कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और अविलंब रिहाई की मांग करते हैं।