महंगाई और कृषि आंदोलन के बीच आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर की सवारी कर विधान परिषद भवन पहुंचे थे, हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके ट्रैक्टर को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद तेजस्वी यादव दूसरे गाड़ी से सदन में पहुंचे।विधानसभा सीट पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोक दिया है. इस वक्त की जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक ट्रैक्टर को विधानमंडल परिसर में अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने तेजस्वी के ट्रैक्टर को रोक दिया है.।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का ट्रैक्टर रोके जाने के दौरान आरजेडी के नेताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है. काफी देर तक चली इस नोंक-झोंक के बाद तेजस्वी ट्रैक्टर से उतरकर अपनी गाड़ी से विधानसभा गेट से अंदर सड़क तक पहुंचे हैं।
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बजट सत्र में हिस्सा लेने विधान सभा पहुंचे जहां पर उनका स्वागत बिहार के कैबिनेट मिनिस्टर श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।