नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए आज सदन में बहुत बड़ा हमला बिहार की सरकार पर बोला है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर उठे मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा की क्या हालत है इसकी पोल आज खुद शिक्षा मंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए सदन में खोल दी है।
देश के अंदर शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यों की जो इंडेक्सिंग की गई है उसमें बिहार नीचे से 5 में नंबर पर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा स्कूलों के अंदर छात्रों का ड्रॉपआउट है।बिहार में हायर एजुकेशन की बदहाल स्थिति को लेकर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा किए गए हमले के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मोर्चा संभाला और कहा कि बिहार में शिक्षा की को स्थिति है, उसको लेकर हमने तथ्यात्मक तौर पर सारी बातों को सदन में रखा है। इसके बाद आरोप लगाया कि बिहार में 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं उसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था चौपट है।