अनलॉक 1.0 के तहत आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन करते वक़्त कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ेगा। अनलॉक 1.0 में श्रद्धालुओं को मंदिर में घंटी बजाने की इजाज़त नहीं होगी, न ही उन्हें पंडितों द्वारा टीका लगाया जाएगा, न तो श्रद्धालु मंदिर में माथा टेक सकेंगे, और न ही प्रसाद ले सकेंगे, श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर बैठकर जाप करने की भी अनुमति नहीं होगी वह केवल मंदिर में आकर ईश्वर के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर सकते हैं।
कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च से माता वैष्णों के कपाट भी बंद कर दिए गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं के अब बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी आने वाली है, जम्मू से मिली जानकारी के अनुसार आठ जून से माता वैष्णों और श्री रघुनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जम्मू में मंदिर खोलने की तैयारियां शुरू की जा चुकी है। अन्य सभी धार्मिक स्थलों में भी सोशल डिस्टन्सिंग का सख़्ती से पालन किया जाएगा।