परेश रावल हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने चेहरों में एक है ।
परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 मुंबई में हुआ । मात्र 12 वर्ष की उम्र में जब बच्चे खेल कूद में अपना ध्यान लगाते है, तभी से परेश ने ठान लिया था कि वे बड़े होकर अभिनेता बनेंगे। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था तथा परेश के शिक्षकों ने भी उन्हें ऐक्टिंग में ही मन लगाने को कहा ।
परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 मुंबई में हुआ । मात्र 12 वर्ष की उम्र में जब बच्चे खेल कूद में अपना ध्यान लगाते है, तभी से परेश ने ठान लिया था कि वे बड़े होकर अभिनेता बनेंगे। उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था तथा परेश के शिक्षकों ने भी उन्हें ऐक्टिंग में ही मन लगाने को कहा ।
परेश रावल की पहली फ़िल्म अर्जुन थी , और उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म में ही अपनी ऐक्टिंग की छाप छोड़ दी । “अर्जुन” के बाद परेश ने “ होली “ और महेश भट्ट की फ़िल्म “ नाम “ में काम किया, और इन फ़िल्मों ने भी पर्दे पर आग लगा दी । 1980-1990 के दशक में परेश रावल में सौ से ऊपर फ़िल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया , इसके। बाद 2000 में परेश रावल “ हेरा फेरी “ फ़िल्म में नज़र आए और इसमें फ़िल्म में इन्होंने बेहद मज़ाक़िया किरदार निभाया जो लोगों को बहुत पसंद आया।
परेश रावल एक ऐसे अभिनेता है जो किसी भी प्रकार के किरदार में जान डाल देते है और वह लोगों को खूब भाता है । परेश रावल ने बाबूराव के किरदार में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है, जिसकी जगह शायद ही और कोई ले । “हेरा फेरी” के बाद “ ओह माय गोड़ “ जैसी फ़िल्म में काम कर के परेश रावल ने फ़ैन्स के दिल में थोड़ी ओर जगह बना ली । परेश रावल अपने ऐक्टिंग करियर में अनेकों पदक अपने नाम कर चुके है । 2014 में उन्हें पद्म श्री से नवाज़ा गया । अब वह राजनीति में अपना हाथ आज़मा रहे है ।