भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कैप्टेंसी का जिम्मा सौंपा गया है।
बता दें कि हाल ही में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड वनडे श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे में लगी चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस पूरे सीजन बाहर रहेंगे।
जिसपर विज्ञापित सौप कर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने कहा ‘ श्रेयस की कप्तानी में हमारी टीम नई ऊंचाइयों तक पहुँची इसलिए उनकी कमी काफी खलेगी। उनकी अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी ने मिलकर इस साल टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत को चुना है’
उन्होंने कहा ‘यह फैसला बहुत ही विषम परिस्थिति में आया है लेकिन उनके लिए यह मौका आगे बढ़ना के लिए अच्छा अवसर है।’
कप्तानी का कमान ऋषभ पंत के हाथों में मिलने के बाद पंत का कहना है ‘ मैं दिल्ली में पला बढ़ा हूँ , जहां मेरे आईपीएल कैरिअर छह साल पहले सुरु हुआ था। मैंने हमेशा एक दिन इस टीम के कप्तानी का सपना देखा था और आज यह सपना सच हो गया , मैं सचमुच टीम के मालिकों के आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा।’