कुछ रोचक तथ्य :
- उनका पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था ।
- उनके भाले का वजन 81 किलो, छाती का कवच 72 किलो, भाला, कवच, ढाल और दो तलवारें मिलाकर कुल वजन 208 किलो था। ये सारी चीजें आज भी उदयपुर राज घराने के संग्राहलय में सुरक्षित हैं।
- 7 फीट और पांच इंच लंबे प्रताप के घोड़े के बारे में कई किस्से हैं। उनके घोड़े का नाम चेतक था।
- राणा प्रताप ने अपने जीवन में कुल 11 शादियाँ की थी जिनसे 17 पुत्र थे ।
- ज्यादातर पद्धति -छापा मार युद्ध प्रणाली सफल प्रयोग करते हुए मुगलों पर सफलता प्राप्त की ।
- उनके निधन पर, अकबर ने कहा था, ‘इस संसार में सभी नाशवान हैं। राज्य और धन किसी भी समय नष्ट हो सकता है, परंतु महान व्यक्तियों की ख्याति कभी नष्ट नहीं हो सकती। पुत्रों ने धन और भूमि को छोड़ दिया, परंतु उसने
कभी अपना सिर नहीं झुकाया। हिन्द के राजाओं में वही एकमात्र ऐसा राजा है जिसने अपनी जाति के गौरव को बनाए रखा है।’