बिहार में जदयू नेता अपनी पार्टी की इतनी बुरी हार को अब भी नहीं भूल पा रहे है और अपने पार्टी की हार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे है। इसी कड़ी में जदयू कार्यकारिणी कि बैठक में भाग लेने पहुंचे जदयू के बाहुबली विधायक बोगो सिंह ने भी अपने हार का ठीकरा बीजेपी के सर ही फोड़ा हैं ।
क्या कहा बोगो सिंह ने
मटिहानी से जेडीयू के पूर्व विधायक और उम्मीदवार रहे बोगो सिंह ने कहा कि पार्टी की हार बीजेपी के कारण हुई है. चुनाव में बीजेपी-एलजेपी भाई-भाई का नारा लग रहा था, जिसका खामियाजा जेडीयू को भुगतना पड़ा. बोगो सिंह ने कहा कि इस हार का जिम्मेवारी बीजेपी की है, एलजेपी का तो कोई बिहार में औकात ही नहीं है.
बोगो सिंह से जब पत्रकारों ने उनके हार के विषय में प्रश्न किया तो बोगो सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में तो मुझे बीजेपी के वोटरों और नेताओं ने भी वोट नहीं दिया. जिसके कारण मुझे हार का सामना करना पड़ा. बोगो सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत वह कार्यकारिणी की बैठक में करेंगे. जो सच बात है उसको बताने में उनको कोई परेशानी नहीं है.
जदयू कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे हिस्सा
सीएम नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस पहुंचे हुए हैं. वह कल होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने से पहले सीएम नीतीश कुमार पार्टी के नेताओं के साथ 10 जनवरी को होने वाली बैठक को लेकर मुद्दा तय करेंगे. इस बैठक में ही शामिल होने के लिए जेडीयू ऑफिस बोगो सिंह पहुंचे हुए हैं.