परिवहन विभाग ने प्रदेश के वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (हाईटेक नंबर प्लेट) लगवाने के लिए और सहूलियत दे दी है। यानी अब संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वाहन संबंधी कोई भी काम कराने के लिए हाईटेक नंबर प्लेट को बुक करके उसकी रसीद दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब फिर से आरटीओ में सामान्य रूप से वाहन संबंधी जितने भी काम है वह होंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। परिवहन विभाग ने सोमवार को हाईटेक नंबर प्लेट बुकिंग की रसीद दिखाने की व्यवस्था को स्थगित कर दिया है।
परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू की तरफ से इस संबंध में सोमवार को प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सर्कुलर भेजकर आदेश दे दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर रेवेन्यू अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अब फिर से वाहन मालिक बिना हाईटेक नंबर बुक किए ही वाहन फिटनेस, पंजीयन नवीनीकरण, डुप्लीकेट पंजीयन प्रमाण पत्र, नेशनल परमिट, एनओसी, नेहा परमिट और मालिकाना हक हस्तांतरण सहित सभी काम आसानी से करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन मालिकों की सहूलियत के लिए सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के द्वारा एक वेबसाइट को विकसित किया जा रहा है। इस वेबसाइट पर वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल होगी।
Source – Amar ujala