जानी-मानी और खूबसूरत भारतीय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 में मैंगलोर कर्नाटक में हुआ था। बता दे शिल्पा शेट्टी बचपन में ही भरतनाट्यम करना शुरू कर दी थी तथा 16 वर्ष की आयु में मॉडलिंग भी करना शुरू कर दी थी। शिल्पा शेट्टी की शादी व्यवसाई राज कुंद्रा के साथ संपन्न हुई है उनके एक बेटा है वियान कुंद्रा। 1993 से उन्होंने फिल्म बाजीगर में डेब्यू करा था इसके बाद उन्होंने बहुत फिल्मों में काम किया।
वे अभी तक लगभग 47 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे ढिश्कियाऊं, अपने, लाइफ इन ए मेट्रो, शादी करके फस गया यार, कहीं आग न लग जाए, फरेब, खामोश, फिर मिलेंगे, डरना मना है, रिश्ते, हथियार, चोर मचाए शोर, बधाई हो बधाई, कर्ज, इंडियन, जुनून, धरकन, हिम्मत, हथकड़ी, गैंबलर, इत्यादि फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सबसे पहले फिल्म बाजीगर में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका काजल और शाहरुख ने निभाए थे और शिल्पा शेट्टी काजल के बहन के रूप में नजर आई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती है। उनकी योग की सीडी लोगों में बहुत लोकप्रिय है। शिल्पा शेट्टी फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज करने की सलाह देते रहती हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिटनेस, डाइट और योग टिप्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।