पिछले वर्ष कुछ आतंकियों को मदद करने के जुर्म में एक डीएसपी को गिरफ्तार किया गया था। उस निलंबित डीएसपी को दिल्ली के एक अदालत ने जमानत दे दिया है, लेकिन जमानत मिलने के बावजूद वह अभी न्यायिक हिरासत में ही रहेगा। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के पास देवेंद्र सिंह के खिलाफ अनेक सबूत हैं तथा यह जांच एजेंसी जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। बताते चलें कि जब से दिल्ली की एक अदालत ने देवेंद्र सिंह को जमानत दी, उसके बाद से एजेंसियों की काफी आलोचना होने लगी। समय से चार्जशीट दाखिल नहीं हुआ, इसको लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। देवेंद्र के आतंकियों के साथ संबंध होने का आरोप है, आतंकियों को सामान पहुंचाने तथा उन लोगों को मदद करने का भी आरोप लगाया गया है।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी द्वारा दाखिल मामलों में आरोपी देवेंद्र सिंह अभी न्यायिक हिरासत में रहेगा। एनआई के द्वारा एक बयान में यह भी कहा गया कि उनके पास पर्याप्त सबूत है और वे इसे जल्द ही दाखिल करेंगे। आरोपी देवेंद्र सिंह पिछले साल श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर कश्मीर के काजीगुंड शहर से पकड़ा गया था। वह तीन आतंकियों के साथ पकड़ा गया था, जिसमें हिजबुल कमांडर सैयद नवी तथा सहयोगी आसिफ और इमरान थे। उस समय जब इन सभी को पकड़ा गया तो पूरा तहलका मच गया था। देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासे होने की उम्मीद की गई, लेकिन एजेंसियों द्वारा अभी तक कोई कड़ा सबूत ना दाखिल करने के कारण अनेक प्रकार के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।