अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अब बिहार में अनलॉक 1 केंद्र की तर्ज पर लागू होगा. यह सोमवार से प्रभावी होगा. इससे पहले कल तक यह खबर आ रही थी कि बिहार में लॉकडाउन – 4 की तर्ज पर ही 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लेकिन आज बिहार सरकार के बड़े आला अधिकारियों तमाम जिले के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है जिसमें गृह सचिव के साथ सभी बड़े अधिकारी बैठक में शामिल थे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि बिहार में केंद्र की तर्ज पर अनलॉक – 1 लागू किया जाय.
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य भर में चल रहे ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर 15 जून तक बंद कर दिया जायेगा. इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि जो भी मजदूरों को बिहार लौटना था वह एक से दो दिनों में लौट जायेंगे इस लिहाज से 15 जून के बाद ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिया जायेगा.
Source – ABP