आज सुबह बिहार के भागलपुर सड़क दुर्घटना मे हुए 9 मजदूर प्रवासियों की मौत और कई घायल। ये हादसा नौगाछिया खरी के अम्बौद्ध चौक के पास हुआ है । घर वापसी के दौरान, एक ट्रक चालक के सामने से आने पर, प्रवासी सवार बस मे आपसी संतुलन बिगाड़ने के कारण हुआ ये भयानक हादसा। जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने पर ट्रक पलट गया।
जिस ट्रक से ये जानेवाले हादसा हुआ वो लोहे के पाइप से भरा हुआ था। जिसके चलते हादसे मे मजदूर लोहे के पाइप के नीचे आकर दब गए। पुलिस ने घटनास्थल पे पहुंच कर, सभी मजदूरो के शवों को पाइप हटा के निकाला।
मजदूरों के आधार कार्ड से पता चाला है कि सभी मज़दूर चंपारण के रहने वाले है।