सारण । छपरा शहर के गुदरी बाजार में महीनों से जलजमाव व कचरे के निजात को लेकर दुकानदारो एवं मोहल्ले वासियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बाजार में प्रदर्शन के बाद सभी दुकानदार एवं मोहल्ले वासियों ने राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठ्ठीलाल प्रसाद के नेतृत्व में पोस्टर के साथ नगर निगम मेयर प्रिया देवी, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता एवं सांसद के खिलाफ नारेबाजी किया।
नारेबाजी करते हुए सभी लोग गुदरी बाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, डाकबंगला रोड, थाना चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे जहां समाहरणालय के गेट पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मोहल्ले से जल निकास एवं साफ-सफाई को लेकर प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसके बाद सभी लोग नगर निगम पहुंचे, जहां उनके द्वारा जल निकासी एवं नाले की सफाई को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को भेजकर निदान हेतु गुदरी बाजार की सफाई प्रारंभ करवा दी गई और जलजमाव टैंकर के माध्यम से समाप्त किया गया.