बिहार में लगातार बढ़ती लचर कानून व्यवस्था के मध्यनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर मुख्य सचिव और गृह सचिव सहित डीजीपी और आला अधिकारी बैठक कर रहे है। पुलिस सरिश्ता में नए और अलग तरीके अपनाए जा रहे है। इसी सिलसिले में बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच का अलग कैडर तैयार किया जा चुका है। इसमें सिपाही से लेके दरोगा तक कि बहाली की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है।
इस फील्ड के लिए अलग से बहाली निकली जाएगी एवं यहां कार्यरत सिपाही दरोगा या अन्य कर्मी यहीं से रिटायर्ड होंगे।स्पेशल ब्रांच बिहार की इंटेलिजेंस कंपनी है और सरकार ने इसे मजबूत बनाने के इरादे से यह फैसला लिया है।
राज्य सरकार ने सामान्य पुलिस विभाग से इसे अलग बनाने का निर्णय लिया है। संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है जल्द ही नियमावली भी जारी कर दी जाएगी।
खास बात ये है कि दारोगा यहां भी प्रमोशन पाकर एडिशनल एसपी के तक के पद पर पहुंच सकते हैं। स्पेशल ब्रांच में सिपाही के आधे और एसआई और इंस्पेक्टर के 66 प्रतिशत पद क्लोज कैडर के अधीन होंगे।