कोरोना वायरस फैलने का डर कमजोर यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा होता है। इसलिए जरूरी है कि लोग अपने इम्यूनिटी को बढ़ाएं ताकि करोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन फैलते जा रहा है। अब तक भारत में लगभग 217000 लोग इसके चपेट में आ चुके हैं। इसमें लगभग 104000 लोग ठीक हुए 6075 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ज्यादातर मृत्यु कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों की हो रही है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना चाहिए।
बाबा रामदेव ने लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा बनाकर पीने की सलाह दी है। काढ़ा बनाने के लिए आपको चाहिए काली मिर्च, हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्ते, दालचीनी पाउडर, मुनक्का तथा अश्वगंधा के पत्तों को अच्छी तरह से पीसकर पानी में दो-तीन मिनट तक उबालें और उसे पीयें। ऐसा रोज सुबह खाली पेट पी सकते हैं। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है तथा साथ ही साथ बुखार, खांसी और सर्दी जुकाम से भी राहत मिलती है। बाबा रामदेव के अनुसार, अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे, तो वह नियमित रूप से इस काढ़े का सेवन करके उसे ठीक हो सकते हैं तथा इस घातक बीमारी से बच सकते हैं।