लॉकडाउन 3.0 के तहत देश के ज्यादातर हिस्सों में दी गई छूट के आज एक सप्ताह पूरे होने जा रहे हैं। पिछले 6 दिन की बात करें तो, यह संक्रमण महामारी ने अपनी गियर चेंज कर के रफ्तार को और तेज़ कर लिया है। ऐसे में डर है, कहीं हमारे देश को वो समय ना देखना पड़े जिसको हम सपने में भी नहीं सोच सकते। यानी, देश कोरोना के स्टेज 3 के तरफ़ अपनी रुख कर रहा है जिसका मतलब है ” कम्युनिटी ट्रांसमिशन “। इसके लिए ना तो भारतीय तैयार हैं और ना ही भारत। कल यानी शनिवार को यह आंकड़ा 62 हज़ार के पार चला गया। जब कि मौतों की संख्या 2000 पार पहुंच गई है इन 6 दिन में 21 हज़ार मरीज बढ़ गए हैं। 3 शहरों में 33% मरीज बढ़े हैं।
सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान से हैं। महाराष्ट्र में 4 मई को 14,541 मरीज थे वो अब 20,228 हो चुके हैं, गुजरात में 4 मई तक 5804 मरीज थे वो अब 7797 तक पहुंच चुका है। दिल्ली में 4 मई तक 4898 मामले थे वो अब बढ़कर 6542 तक पहुंच चुका है। तमिलनाडु और राजस्थान के मामलों कि बात करें, उनके मामले भी दिल्ली के मामलों से कुछ ही कम हैं। कोरोना के कन्फर्म मरीज के मामले में भारत 13 वें स्थान पर पहुंच चुका है।
Input – ABP