वैशाली: बिहार में हर रोज़ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अभी रूपेश कुमार की आग ठंडी भी नही हुईं थीं की महुआ थाना के भरतपुर गाँव के पास अपराधियों ने हाजीपुर कोर्ट के अधिवक्ता पप्पू झा को गोली मारकर हत्या कर दिया। पप्पू झा अपने पैतृक गांव तीसीओता थाना के महती गाँव से लाल रंग के वैगनार कार से हांजीपुर आ रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया महुआ पुलिस जांच में जुटी।