पटना:_सोनपुर के बबुरवानी स्थित घरों में चल रहे नकली शराब कारोबार का सोनपुर पुलिस ने किया उद्भेदन,। जानकारी हो की बिहार में सुशासन का ढोल बजाने वाले मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने हर मंच से शराबंदी का गीत गाया है लेकिन बिहार में शराब बंदी सिर्फ कागजों पर दिखाई देती हैं । आए दिन कभी गोपालगंज पटना मुजफ्फरपुर सहित सभी जगह से शराब के धंधे की खबरे आती रहीं हैं ऐसे में सोनपुर से एक अजीब मामला सामने आया है ।
सोनपुर मे 03_घरों_में छापेमारी कर 500 लीटर नकली शराब, हजारों शराब के बोतल, शराब का स्टीकर, हजारों टेट्रापैक, हरियाणा एक्साइज विभाग का बारकोड लोगो व पैकिंग करने वाली मशीन प्रशासन ने जप्त किया हैं ।एक_कारोबारी को भी प्रशासन ने गिरफ्तार, किए गए है समस्त जानकारी एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने मीडिया को दी.।