सोनपुर विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर सोनपुर नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देने का किया मांग। जानकारी हो कि सोनपुर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र अंतर्गत आता है। सोनपुर में एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है तथा यह जगह पौराणिक कथाओं में भी है ।सोनपुर गंगा और गंडक के किनारे पर बसा शहर है जहां गज- ग्राह की लड़ाई हुई थी, भगवान विष्णु के आशीर्वाद से गज की जीत हुई थी। क्षेत्र में महर्षि जडभरत जी का आश्रम भी है, सोनपुर क्षेत्र को हमेशा से बिहार सरकार द्वारा ध्यान न देने की वजह से विश्व प्रसिद्ध मेला जो खत्म होने के कगार पर है। यह क्षेत्र राजनीति में इसलिए भी खाश है क्योंकि यहां से बिहार के मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जीत दर्ज की थी और यह क्षेत्र राबड़ी देवी का कर्मभूमि भी रह चुका है चुका है।