बिहार: पटना में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने विपक्ष पर हमला बोला हैं । श्री यादव ने राहुल गांधी को कांग्रेस के युवराज से संबोधित करते हुए कहा कि , वो कृषि सुधार कानूनी पर सिर्फ हवा हवाई बातें कर रहे हैं । यह कानून किसानों के हित में हैं और किसान जब इस बात को समझ जाएंगे तो इनकी झूठ पकड़ी जाएगी।
श्री यादव ने बंगाल को घटना कि आलोचना को तथा ममता सरकर पर भी निशाना साधा है , उन्होने कहा है कि ममता जी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी चौपट हो चुकी है । हमारे नेता और कार्यकर्ता पर आय दिन हमला होते रहे है । उनका बलिदान बेकार नही जाएगा । ममता जी को इसकी कीमत सरकार गवा कर करनी होगी।