मुजफ्फरपुर: BRABU मुजफ्फरपुर में पार्टी 2 की परीक्षा 12 से शुरू की जायेगी । ज्ञात हो की यह परिक्षा पिछले वर्ष की हैं । राजभवन द्वारा यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को भेजे गए पत्र के माध्यम से परीक्षा और रिजल्ट संबंधी जानकारी हमेशा ली जाती रही है ,यही स्थिति बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की है जा जहां न तो समय पर परीक्षा होती है और ना ही रिजल्ट प्रकाशित की जाती है। इस मामले में अब तेजी होते दिखाई दे रही है क्योंकि राजभवन द्वारा सख्त संदेश दिया गया था कि जनवरी तक सभी लंबित परीक्षाओं को करा दी जानी चाहिए जिससे कि आने वाले सत्र समय से चल सके इसी को देखते हुए अब पार्ट 2 की परीक्षा की डेट निकाली गई है जो 12 जनवरी से होनी है।