पटना में सारण के रूपेश की हत्या
सारण : जलालपुर निवासी इंडिगो एयरलाइंस के पटना स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई है,अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम उनके फ्लैट के पास मारी गोली। रूपेश सिंह अभी कुछ दिन पहले गोवा घूमने गए थे। यह घटना पुनाईचक के शास्त्री नगर में हुईं है । बिहार में अपराधियो का मनोबल इस घटनक्रम से साफ दिखाई दे रहा हैं की वो कितने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहा है । रूपेश सिंह की हत्या उनके अपार्टमेंट के सामने ही कर दी गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं ।