पटना: कोराना काल में बंद परे रेल सेवा एक बार फ़िर से बहाल होते दिख रहीं हैं बिहार में अनेकों रूट मे सेवा को शुरू की गई है इसके साथ ही यात्रियों को पहले से बंद परेशानी सुविधाएं फिर से मिलने लगेगा इसी क्रम में छपरा से सोनपुर के लिए सवारी गाड़ी शुरू करने के लिए कर कई समाजसेवी और कर्मचारियों ने डीआरएम से अपील की है ताकि सोनपुर छपरा के बीच सवारी गाड़ी चलाई जा सके। थावे से चलने वाली सवारी गाड़ी जो पटना तक जाती है उसको फ़िर से शुरु कर दी गई है ।