गोपालगंज – मुखिया के घर पर फायरिंग और बमबाजी। यह घटना जदयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी शैलेश ओझा के यहां की गई । उक्त घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिसकी बाद जांच में जुटी पुलिस को कुछ खाश सबूत हाथ नही लग पाई हैं । गोपालपुर थाने के लाछपुर में हुई घटना सुशासन की पोल खोलती दिख रही हैं ।
जानकारी हो की गोपालगंज में ऐसी घटनाएं हमेशा होते रही हैं कुछ दिन पहले जेपी यादव और उनके परिवार पर हमला हुआ उससे कुछ दिन पहले विद्यायक पप्पु पाण्डेय के करीबी और रिश्तेदारों पर भी हमला हों चुका हैं । दशकों से चल रहे टकराव को इस घटनक्रम का कारण बनाया जा रहा है